Mantantra24

ED Raid in Chhattisgarh: मां के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचा था मुक्तिधाम, शराब घोटाले की अहम कड़ी अरविंद सिंह हुआ गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में कथित दो हजार करोड़ के शराब घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को हिरासत में ले लिया है। इससे पहले टीम पूछताछ के आधार पर लगातार उनकी तलाश कर रही थी। इस बीच पता चला कि अरविंद सिंह अपनी मां के अंतिम संस्कार में मुक्तिधाम पहुंचा है। ईडी ने वहीं से उसे पकड़ लिया। ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को ईडी की गिरफ्त में आए आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति का करीबी बताया जा रहा है।

शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी को काफी दिनों से अरविंद सिंह की तलाश थी. उसके पकड़े जाने को लेकर कई तरह की बातें भी सामने आई थी. हालांकि बाद में कुछ भी पुष्टि नहीं हुई.

ED ने दिखाई मानवता

रविवार को उसकी मां के निधन की जानकारी सामने आई. इसके बाद से ही ईडी ने अपना जाल बुना. वे घर और मुक्ति धाम में नजर रख रहे थे. देर रात तक अरविंद के पहुंचने की कोई खबर नहीं थी. करीब एक बजे अरविंद सीधे रामनगर मुक्तिधाम पहुंचा और ईडी ने घेर लिया.जानकारी के मुताबिक मुक्तिधाम में मौजूद एक पूर्व मंत्री ने ईडी अधिकारियों से कहा कि वे पहले अंतिम संस्कार होने दें. वे काम में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं, लेकिन एक बेटे को मुखाग्नि देने दें. ईडी अधिकारियों ने बात मान ली. उन्होंने अंतिम संस्कार का इंतजार किया और उसके बाद अरविंद और अमित को हिरासत में ले लिया.

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज