Mantantra24

Meerut:दिल्ली के Cm की सुरक्षा में तैनात सिपाही का 13 दिन बाद भी नहीं सुराग, तलाश में जुटी दो सूबों की पुलिस

Police of two states engaged in search of constable posted under the security of Delhi CM

सिपाही का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव पोहल्ली निवासी दिल्ली पुलिस का सिपाही पिछले तेरह दिन से लापता है। जिसकी तलाश में यूपी व दिल्ली पुलिस लगी हुई है, लेकिन अभी तक कोई अहम सुराग नहीं लग सका है। सरधना थाना पुलिस तो तलाश करने के बजाए बैंक दस्तावेज की जांच करने में जुटी है।

दिल्ली पुलिस के सिपाही गोपीचंद बीते 26 मार्च से लापता हैं। सर्विलांस व क्राइम ब्रांच टीम कई बिंदुओं के आधार पर सिपाही की पत्नी व बेटी को थाने में लाकर पूछताछ कर चुकी है। पोहल्ली गांव निवासी दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल गोपीचंद पुत्र नत्थन की तैनाती मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर लगी हुई थी

यह भी पढ़ें: Meerut: पूरी तरह बंद नहीं होगी दिल्ली रोड, वनवे का विकल्प मिलेगा, पांच मीटर तक चौड़ा होगा मार्ग

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज