Mantantra24

मातम में बदली खुशियां:भाई की सगाई में नाचते-नाचते गिरा 19 साल का युवक, मौत, परिजन बोले- स्वस्थ था मेरा बेटा

19 year old young man dies of heart attack while dancing on DJ in Delhi s Badli village

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

कम उम्र से लेकर बड़ी उम्र के लोगों में अचानक आ रहे हार्ट अैटक से मौत के मामले थम नहीं रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में रविवार को सामने आया है। यहां पर सगाई समारोह में नाचते-नाचते 19 वर्ष का आकाश अचेत होकर अचानक गिर गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने शुरूआती जांच के बाद हार्ट अटैक से मौत होने की बात कही है। परिजनों का कहना है कि आकाश को कोई बीमारी नहीं थी। वह पूरी तरह से स्वस्थ था। आकाश के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही मौत के कारणों का पता लगेगा। समयपुर बादली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज