आखिर ये ठेकेदार सुनता क्यों नही??
शायद यही कुछ कोरिया जिले के जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ए के टोप्पो सोच रहे होंगे I आपको बताते चले कि कोरिया जिले के ग्राम पंचायत सावला में 2.37 करोड़ की लागत से नहर का निर्माण अंबिकापुर के ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा हैं जिसमे लगातार घटिया निर्माण की शिकायते ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी जिसके परिणाम स्वरूप 25 अप्रैल को मुख्य अभियंता ए के टोप्पो ने मौका जांच कर हो रहे घटिया निर्माण कार्य का लगभग 50% निर्माण तोड़ कर के पुन: निर्माण कराने का निर्देश दिया था। जिसकी खाना पूर्ति करते हुए ठेकेदार ने न केवल सिर्फ कुछ मीटर ही निर्माण कार्य को तोड़वाया बल्कि मुख्य अभियंता को सीधी चुनौती देते हुए पहले से भी ज्यादा घटिया निर्माण कार्य करवा दिया।
5 मई को जैसे ही बांध के पानी को डायवर्ट कर नहर की ओर मोड़ा गया नहर पानी के बहाव में बह गई और जगह जगह से टूट गई।
अब देखना ये होगा की इस स्वयंभू और निरंकूश ठेकेदार के द्वारा जो सीधी चुनौती मुख्य अभियंता को दी गई हैं तो अब मुख्य अभियंता द्वारा किस प्रकार का एक्शन लिया जाता हैं क्या बार बार इस तरह का घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा या छत्तीसगढ़ में विकाश का भरोसा दिलाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी आईना दिखाने की कोशिश इस ठेकेदार के द्वारा की जाएगी।
देखिए वीडियो