Mantantra24

SGD म्यूजिक ने रिलीज किया ‘बिग बॉस’ फेम निशांत मलकानी का इमोशनल सॉन्ग ‘अल्फाज’ रिलीज,साथ में नजर आईं आस्था अभय


नई दिल्ली. मोहब्बत एक ऐसा एहसास है जिसे लफ्जों में बयां करना बेहद मुश्किल होता है. मगर दुनिया के इस सबसे खूबसूरत एहसास को म्यूजिक वीडियो ‘अल्फाज’ के रूप में रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

‘अल्फाज’ प्यार की खूबसूरती, इश्क की गहराई, उससे जुड़ी खुशियां व दर्द और एक-दूसरे से बिछड़ने के एहसास को बड़ी ही शिद्दत के साथ पेश करता है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले जब निशांत मलकानी और आस्था अभय स्टारर इस म्यूजिक वीडियो का टीजर रिलीज किया गया था तो इसे काफी पसंद किया गया था और ज्यादातर लोगों ने गाने को जल्द से जल्द रिलीज किए जाने‌ की मांग की थी.

” isDesktop=”true” id=”6000283″ >

‘अल्फाज’ गाने को लिखने के अलावा इस गाने का कॉन्सेप्ट मिरीषा तिवारी ने तैयार किया है, जबकि गाने को आनंद शांडिल्य ने संगीतबद्ध किया है. ‘अल्फाज’ को अपनी‌ खूबसूरत आवाज से गौरव पराशरी ने सजाया है. गाने‌ को गीतिका तिवारी ने प्रोड्यूस किया है तो वहीं सहायक निर्माता की जिम्मेदारी विशाल मिश्रा ने निभाई है.

म्यूजिक वीडियो के जरिए पहली बार साथ काम लेकर निशांत मलकानी और अभय आस्था की जोड़ी ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी जोड़ी और दर्शकों को यह म्यूजिक वीडियो बेहद पसंद आएगा. निशांत मलकानी और अभय आस्था टीवी सीरियल्स की दुनिया का जाना-माना नाम हैं. निशांत ने ‘मिले जब हम तुम’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ जैसे सीरियलों के अलावा विक्रम भट्ट की फिल्म ‘हॉरर स्टोरी’ और ‘बेजुबान इश्क’ में भी काम किया है. वहीं आस्था अभय ने ‘मेरी डोली, मेरे अंगना’, ‘कसौटी जिंदगी के’, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘वानी रानी’, ‘लाल इश्क’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम कर दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई है.

‘अल्फाज’ में काम करने को लेकर निशांत कहते हैं, ‘मैंने पिछले 15 सालों में कई टीवी सीरियल्स, फिल्मों और वेब शोज में काम किया है, लेकिन ‘अल्फाज’ में काम करने का मेरे लिए अब तक का सबसे अनूठा अनुभव साबित हुआ. ना सिर्फ इस गाने के बोल अर्थपूर्ण और दिलों को छू जाने वाले हैं, बल्कि जिस तरह से इस पूरे म्यूजिक वीडियो को शूट किया गया है वह भी लोगों को खूब पसंद आएगा.’

आस्था अभय ने पहली बार किसी म्यूजिक वीडियो में काम करने के अपने अनुभव को लेकर कहा, ‘इतने सारे टीवी शोज में काम करने के बाद मेरे लिए ‘अल्फाज’ में अभिनय करना एक बेहद ताजगी भरा एहसास था. निशांत मलकानी के साथ काम करते मुझे काफी मजा आया. जिस तरह से ने दर्शकों ने अब तक मेरे और निशांत के काम को गया सराहा है, मुझे उम्मीद है कि इस गाने के जरिए भी लोग हमें बहुत पसंद करेंगे.’

म्यूजिक वीडियो की निर्माता गीतिका तिवारी कहती हैं, ‘हम रोमांस से जुड़ा गाना एक नये अंदाज में पेश करना चाहते थे और यही वजह है कि हमने ‘अल्फाज’ के जरिए गाने के बोल से लेकर इसे शूट करने तक कुछ अलग करने की कोशिश की है.’

Tags: New song

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज