Mantantra24

Buxar News: 5 थानेदारों समेत 9 अफसरों के तबादले, पुलिस महकमे में हड़कंप! यहां देखें पूरी लिस्ट


गुलशन सिंह/ बक्सर. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने जिले के कई पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया, तो पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. लंबे समय से थानों में जमे पुलिसकर्मियों के बीच खलबली सी है. जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी मनीष कुमार ने तबादला किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय (SP Office) से जारी अधिसूचना के अनुसार 5 थानेदारों सहित 9 पुलिस पदाधिकारियों को इधर-उधर किया गया है. वहीं, सभी को 24 घंटों में नई पोस्टिंग जाॅइन करने को कहा गया है.

अधिसूचना के मुताबिक मुफस्सिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार को लिकर टास्क फोर्स (LTF) का प्रभारी बनाया गया है. वहीं इटाढ़ी के थानाध्यक्ष राहुल कुमार को मुफस्सिल थाने की कमान दी गई है. धनसोई थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय को इटाढ़ी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. सोनवर्षा ओपी प्रभारी ज्ञान प्रकाश सिंह को धनसोई के थानाध्यक्ष के तौर पर पदस्थापित किया गया है. देखिए और कौन से अफसरों को किस तरह बदला गया है.

  • नगर थाना के सब इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह को सोनवर्षा ओपी का प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • सब इंस्पेक्टर लालबाबू सिंह को तिलक राय के हाता ओपी का प्रभारी बनाया गया है.
  • तिलक राय के हाता ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार को नगर थाना भेजा गया है.
  • बक्सर जिला मुख्यालय के यातायात प्रभारी मुकेश कुमार की जगह पर नगर थाना के SI अंगद सिंह को यातायात प्रभारी नियुक्त किया गया है.
  • ट्रैफिक इंचार्ज मुकेश कुमार को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है.

    क्यों किए गए इतने तबादले?
    बक्सर एसपी ने बताया कुछ पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. यह निर्णय बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर लिया गया है. कुछ थानेदारों का थाना बदला गया है जबकि कुछ नए पुलिस पदाधिकारी को पहली बार थानाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है. एसपी ने साफ कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसना भी इनकी जबावदेही होगी. किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Tags: Buxar news, Transfer

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज