Mantantra24

Eaat champaran : खेलो इंडिया रोड साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप खेलेगी मोतिहारी की बेटी बेबी

नकुल कुमार/पूर्वी चम्पारण. साइकिलिंग में अपने हुनर का झंडा बुलंद कर चुकी पूर्वी चंपारण की बेटी बेबी कुमारी एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया महिला रोड साइकिलिंगनेशनल चैंपियनशिप में बिहार एवं पूर्वी चंपारण का झंडा बुलंद करने जा रही है. इससे पहले भी वह जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में खेल चुकी है.

जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि खेलो इंडिया के नेशनल लेबल रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए मोतिहारी की बेबी कुमारी का चयन हुआ है. वह हरियाणा के रोहतक में 29-30 अप्रैल को नेशनल लेवल (फाइनल) चैंपियनशिप में बिहार की ओर से प्रदर्शन करेगी.

आपके शहर से (पूर्वी चंपारण)

पूर्वी चंपारण

पूर्वी चंपारण

पिछले प्रदर्शन के दम पर हुआ चयन
पूर्वी चंपारण जिला साइकिलिंगसंघ की खिलाड़ी बेबी का चयन पिछले दिनों झारखंड के गिरिडीह, बिहार के पटना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुए खेलो इंडिया ईस्ट जोन महिला रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है. आपको बता दें कि बेबी ने झारखंड में दो अलग-अलग इवेंट में दो गोल्ड मेडल जीतने के साथ 10-10 हजार का पुरस्कार भी जीता था. जबकि पटना में हुए खेलो इंडिया के मैच में दो अलग-अलग इवेंट में दो सिल्वर जीता और कोलकाता में दो अलग-अलग इवेंट में चौथे और पांचवें स्थान पर रही थी.

‘बेटी करेगी देश का नाम रोशन’

बिहार टीम की ओर से नेशनल खेलने के लिए चयनित होने पर बेबी के माता-पिता ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि आने वाले दिनों में उनकी बेटी देश का नाम रोशन करेगी. वहीं,जिला साइकिलिंगसंघ के अध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र बाबा, सचिव सिद्धार्थ वर्मा, मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार, महिला कॉलेज की एनसीसी अफसर कल्पना कुमारी सहित अन्य ने भी बधाई दी है.

Tags: Bihar News, Champaran news

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज