अरविंद केजरीवाल
– फोटो : FILE PHOTO
विस्तार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी की तबीयत का हाल जाना। मंगलवार को मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया को तबीयत खराब होने के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था।
अपोलो अस्पातल में सीमा सिसोदिया का हाल जानने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ‘अभी सीमा भाभी (मनीष जी की पत्नी) से अस्पताल में मिलकर आ रहा हूं। कल से वो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें मल्टीपल स्केलेरोसिस बीमारी है। बहुत ही गंदी बीमारी है। उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं’।