शैली ओबरॉय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
निगम में नई पार्किंग की निविदा प्रक्रिया पर मेयर शैली ओबरॉय ने अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। पार्किंग ठेके में माफिया की संलिप्तता व निगम को हो रही राजस्व की हानि सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है।
मेयर ने मंगलवार को सिविक सेंटर में सभी विभागाध्याक्षों के साथ बैठक की। इसमें मेयर ने सभी विभागों के कार्यों, वर्तमान और आगामी परियोजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में उपमहापौर आले मोहम्मद इकबाल भी मौजूद रहे।
बैठक में पशु विभाग के अधिकारियों ने मेयर को लावारिस कुत्तों सहित पशुओं से जुड़ी जानकारी दी। मेयर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कुत्तों के काटने की शिकायतें मिल रही हैं। समस्या का स्थायी समाधान निकालने की आवश्यकता है। अधिकारी ने मेयर को बताया कि यदि साल भर में 70 फीसदी लावारिस कुत्तों का बंध्याकरण किया जाता है तो निश्चित रूप से आगामी वर्षों में कुत्तों की संख्या पर कमी आएगी।
लावारिस पशुओं की माइक्रो चिपिंग करने की योजना है, जिससे पशुओं का रिकाॅर्ड रखना आसान हो जाएगा। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में लावारिस पशुओं को उठाने और बंध्याकरण करने वाली 17 एनजीओ के साथ जल्द बैठक की जाए।
मेयर ने विज्ञापन और लाभकारी परियोजना सेल व उससे प्राप्त हुए राजस्व पर चर्चा की। वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें पार्किंग की नई निविदा प्रक्रिया से अवगत कराया। इसके बाद मेयर ने पार्किंग की निविदा प्रक्रिया को फिलहाल अस्थायी तौर पर रोकने के आदेश दिए। पार्किंग ठेके में माफिया की संलिप्तता व निगम को हो रही राजस्व की हानि सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा की पार्किंग माफिया पर अंकुश लगाने के लिए निविदा प्रक्रिया रोकी गई है। प्रत्येक आवेदन की पात्रता जांच के बाद ही एलओआई जारी किए जाएंगे।
15 जून से पहले हो जाएगी डी सिल्टिंग
मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि बारिश आने के पहले और समयसीमा के भीतर निगम के नालों की डी सिल्टिंग का कार्य पूरा हो जाना चाहिए। अधिकारी ने मेयर को बताया कि 15 जून से पहले प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जायेगा। इसके अलावा उन्होंने मेयर को बताया कि निगम बोध घाट, बाग दिवार और चांदनी चैक के पास कार पार्किंग का कार्य लगभग पूरा है और लगभग दो माह में इसे चालू कर दिया जाएगा। इसके अलावा करोल बाग में भी पीपीपी मोड पर कार पार्किंग बनाने की योजना है।
एक एकड़ से कम क्षेत्रफल के 250 पार्क चिन्हित
बैठक में मेयर ने पार्कों के रखरखाव के बारे में चर्चा की और समयबद्ध रूप से उचित रखरखाव के निर्देंश दिए। संबंधित विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में एक एकड़ से कम के 250 पार्क चिन्हित किए गए हैं जिनके रखरखाव का कार्य 1 सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
प्रत्येक जोन में पांच नए विद्यालय बनेंगे
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने मेयर को बताया कि प्रत्येक जोन में पांच नए विद्यालय बनाने की योजना है। इस पर काम चल रहा है। इस प्रकार 60 नए विद्यालयों का निर्माण किया जाएगा। मेयर ने इस कार्य में तेजी लाने की बात की। साथ ही, निगम शिक्षकों की ट्रेनिंग के बारे में भी विस्तार से बात की।