हाइलाइट्स
जैसिंडा अर्डर्न इस साल के अंत में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जुड़ेंगी.
अर्डर्न ने 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री पद संभाला था.
जैसिंडा अर्डर्न दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं.
कैंब्रिज: न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न इस साल के अंत में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जुड़ेंगी. कैनेडी स्कूल के डीन डगलस एल्मडॉर्फ ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अर्डर्न दुनियाभर की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा हैं. उन्हें अमेरिका के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान हार्वर्ड कैनेडी स्कूल में दोहरी फैलोशिप के लिए चुना गया है. डगलस एल्मडॉर्फ ने एक बयान में कहा, ‘जैसिंडा अर्डर्न ने दुनिया के सामने मजबूत एवं सहानुभूतिपूर्ण राजनीतिक नेतृत्व का प्रदर्शन किया. अर्डर्न हमारे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि लाएंगी. वह सभी स्तरों पर नेताओं के समक्ष सार्वजनिक नीति को लेकर मौजूद विकल्पों के बारे में चर्चा करने का अवसर प्रदान करेंगी.’
अर्डर्न ने 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड का प्रधानमंत्री पद संभाला था. अर्डर्न काम और व्यक्तिगत जीवन को कैसे संतुलित किया जाए, इसके लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रतीक बन गई थीं. उन्होंने अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) को संबोधित किया तो सब तरफ उनकी सराहना हुई थी.
अर्डर्न ने इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री पद छोड़ने की घोषणा करते हुए सभी को चौंका दिया था. अर्डर्न ने कहा था कि उन्होंने पांच साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दीं और अब उनमें इस पद के साथ न्याय करने के लिए पर्याप्त जज़्बा नहीं बचा है. मार्च 2019 में न्यूजीलैंड में एक श्वेत बंदूकधारी ने क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों पर हमला किया था, जिसमें 51 लोग मारे गए थे. यह बड़ी घटना थी, जिसके बाद अर्डर्न ने जिस तरह से प्रभावित लोगों और न्यूजीलैंड के मुस्लिम समुदाय का साथ दिया, उसके लिए उनकी व्यापक रूप से सराहना की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: America News, Newzealand, World news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 14:31 IST