हाइलाइट्स
मंगलवार को भी RVNL शेयर 20 फीसदी उछलकर 105.30 रुपये पर पहुंच गया था.
साल 2023 में इस शेयर की कीमत में 57 फीसदी की तेजी आई है.
पिछले 6 महीने में यह रेलवे स्टॉक 161 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Multibagger Stock : साल भर से निवेशकों को मोटा मुनाफा दे रहा रेल विकास निगम के स्टॉक (RVNL Share) आज भी सरपट दौड़ा है. शुरुआती कारोबार में ही यह मल्टीबैगर स्टॉक कल के बंद भाव से 8 फीसदी उछलकर एनएसई पर 114.70 रुपये पर जा पहुंचा. यह इसका नया 52-वीक हाई लेवल है. शुरुआती कारोबर में आई तेजी इंट्राडे में बरकरार नहीं रही और समाचार लिखे जाने तक आरएनवीएल शेयर 3.11 फीसदी की तेजी के साथ 107.85 रुपये (RVNL Share Price Today) के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
पांच कारोबारी सत्रों में रेल विकास निगम का स्टॉक करीब 45 फीसदी उछल चुका है. कल यानी मंगलवार को भी इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी आई थी. यह शेयर 20 फीसदी उछलकर 105.30 रुपये पर पहुंच गया था. यह कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट्स के काम में लगी हुई है. इसके तहत नई लाइनों की स्थापना, डबलिंग, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, बड़े पुल, वर्कशॉप, केबल स्टे ब्रिजों और इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग का निर्माण करती है.
1 साल में 210 फीसदी रिटर्न
आरवीएनएल का स्टॉक पिछले एक साल से निेवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे रहा है. 26 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमत 34.75 रुपये थी. जो अब बढ़कर 114.70 रुपये तक पहुंच चुकी है. साल 2023 में इस शेयर की कीमत में 57 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह पिछले 6 महीने में यह रेलवे स्टॉक 161 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. एक महीने में इसने 62 फीसदी का उछाल आया है. पांच साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने निवेशकों को करीब 437 फीसदी रिटर्न दिया है.
साल भर में पैसा हो गया 3 गुणा
रेल विकास निगम के स्टॉक में एक साल पहले जिसने पैसे लगाए थे, आज उसे तीन गुणा पैसे मिल रहे हैं. अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और उसे बनाए रखा है तो आज उसे 307,913 रुपये मिल रहे हैं. इसी तरह अगर किसी इनवेस्टर ने पांच साल पहले इस रेल स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए थे, तो आज उसके निवेश की वैल्यू 541,772 रुपये हो चुकी है.
इसलिए चढ़ रहा है शेयर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने रूसी कंपनी ट्रांसमाशहोल्डिंग (TMH) और RVNL का एक ज्वाइंट वेंचर 200 लाइट वेट वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण और रखरखाव के लिए लोवेस्ट बिडर के रूप में उभरा था. कंसोर्टियम ने लगभग 58000 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जिसमें एक ट्रेन सेट के निर्माण की लागत 120 करोड़ रुपये थी.
इस महीने की शुरुआत में Siemens India के साथ कंसोर्टियम में RVNL मुंबई मेट्रो पॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) की मुंबई मेट्रो लाइन 2B के लिए लोवेस्ट बिडर रहा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 378.16 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। कंपनी के मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मजबूत ऑर्डर बुक और नए ऑर्डर के दम पर आने वाले कुछ वर्षों में रेवेन्यू 20 प्रतिशत से अधिक CAGR से बढ़ेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market, Stock market today
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 13:45 IST