हाइलाइट्स
कैमिकल प्रोडक्ट की बजाय आप नेचुरल चीजों को हेयर केयर में शामिल करें.
एलोवेरा जेल और प्याज के रस की मदद से आसानी से बालों को घना बना सकते हैं.
Thicker Hair Home Remedies: गर्मी के मौसम में धूल मिट्टी, पसीना आदि की वजह से बालों का गिरना स्वाभाविक है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम गर्मियों में बालों की सही तरीके से देखभाल करें. लेकिन अगर आप हेयर केयर के लिए कैमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बालों को और अधिक नुकसान हो सकता है. बेहतर होगा कि आप कुछ नेचुरल चीजों को अपने हेयर केयर में शामिल करें और नियमित रूप से इनका इस्तेमाल करें. यहां हम आपको बताते हैं कि आप अपने बालों को घना, मुलायम और हेल्दी रखने के लिए क्या कर सकते हैं.
4 घरेलू उपायों से करें बालों की देखभाल
एलोवेरा जेल (Alovera Gel)
अगर आपके पास समय का अभाव रहता है तो आप एलोवेरा जेल की मदद से बालों की केयर कर सकते हैं. दरअसल, एलोवेरा जितना फायदेमंद त्वचा के लिए है, बालों को घना और हेल्दी बनाने में भी ये काफी फायदेमंद होता है. एलोवेरा जेल में कंडीशनिंग एजेंट होते हैं तो बालों को कंडिशन कर डैमेज से रोकता है. इसके अलावा, ये बालों को हील करता है और इसे स्मूद और घना बनाता है. आप इसे रात में बालों की जड़ों में लगाकर सो जाएं और सुबह धो लें. कुछ ही दिनों में बाल घने और हेवी दिखने लगेंगे.
इसे भी पढ़ें : नारियल के तेल में ये 2 चीजें मिलाकर लगाएं, कुछ ही दिनों में काले होंगे सफेद बाल, आज ही अजमाएं देशी नुस्खा
प्याज का रस (Onion Juice)
अगर आप नियमित रूप से हफ्ते में 2 से 3 बार बालों में प्याज का रस लगाएं तो इससे आपके बालों को काफी फायदा मिलेगा. ये बाल उगाने में भी मदद करता है और बालों को जड़ से मजबूत भी बनाता है. प्याज में कुछ ऐसे एंजाइम होते हैं जो बालों को मजबूत बनाकर शाइनी और काला भी करने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें : बाल हो गए हैं हल्के, लगाएं मेथी और करी पत्ता का मिश्रण, 2 हफ्ते में नजर आने लगेगा बालों में ग्रोथ
हिना हेयर मास्क (Hair Mask)
अगर आप हर 15 दिन में एक बार बालों में हिना लगाएं तो इससे बालों का टेक्सचर काफी मोटा और मजबूत होता है. आप चाहें तो इसमें शिकाकाई, आंवला का पाउडर मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बालों की चमक बढ़ती है और बालों का रंग भी बहुत खूबसूरत बनता है.
मेथी दाना (fenugree seeds)
मेथी दाना बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर आप मेथी दाने को रात में भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर सिर में लगा लें, तो इससे आपके गिरते बाल रुक जाएंगे और धीरे धीरे बाल मजबूत और मोटे हो जाएंगे.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Hair Beauty tips, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 07:31 IST