Mantantra24

जयपुर में बुजुर्ग दंपति की हत्या: पलंग पर पड़े मिले शव, दोनों के हाथ बंधे हुए थे, सकते में आए लोग

हाइलाइट्स

चंदवाजी इलाके में हुई वारदात
वारदात से आक्रोशित हुए ग्रामीण
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

हीरालाल सैन.

जयपुर. जयपुर के चंदवाजी थाना इलाके के अचरोल कस्बे में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या (Elderly couple murdered) कर दी गई. दोनों के शव उनके घर में पलंग पर पड़े मिले हैं. दंपति की हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. हत्या की इस वारदात को क्यों अंजाम दिया गया इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर लूट की वारदात जैसे भी कोई अलामात नहीं मिले हैं. हत्या के आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वारदात से नाराज परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है. वे ग्रामीणों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.

दंपति की हत्या की सूचना पर जयपुर ग्रामीण एसपी राजीव पचार समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने वहां से साक्ष्य एकत्रित किए हैं. जानकारी के मुताबिक अचरोल कस्बे की इंदिरा कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय कजोड़मल और उनकी पत्नी मनभरी देवी मकान में अकेले रहते थे. दंपति के बेटे-बहू पास में ही दूसरे मकान में अलग से रहते हैं.

आपके शहर से (जयपुर)

गंदी फिल्में देख-देखकर युवक बना हैवान: फिर कर डाला दिल को दहला देने वाला कांड, हर कोई कांप उठा

दोनों के हाथ बंधे हुए थे और मुंह पर तकिया रखा हुआ था
कजोड़मल कचरा बीनने का काम करता था और मनभरी बकरी चराती थी. मंगलवार देर शाम को उनकी पोती उन्हें संभालने गई तो चारपाई पर बुजुर्ग दंपति के शव पड़े हुए थे. दोनों के हाथ बंधे हुए थे और मुंह पर तकिया रखा हुआ था. यह देख वह घबरा गई और उसने जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इस पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Rajasthan: प्रेमिका ने की साथ रहने की जिद, प्रेमी ने गला घोंटकर मार डाला, घर आकर चैन से सो गया 

चारदीवारी के लगे गेट पर अंदर की तरफ कुंडी लगी हुई थी
घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या की वारदात ही मानकर जांच कर रही है. मकान की चारदीवारी पर लगे मेन गेट पर अंदर की तरफ से कुंडी भी लगी हुई थी. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद लूट जैसी वारदात का कोई एंगल सामने नहीं आया है. मृतका ने गले मे मंगलसूत्र पहन रखा था वह गले में ही था. फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन करवाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि अचरोल कस्बे में आस-पास स्थित बड़े शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए बाहर से काफी संख्या में लोग आते हैं. वे यहां किराए पर मकान भी लेते हैं लेकिन उनका कोई वेरिफिकेशन नहीं करवाया जाता है. मकान मालिक भी किराए के लालच में किराएदारों का वेरीफिकेशन नहीं करवाते हैं. सीएलजी की मीटिंग में भी कई बार यह मांग उठाई जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news

Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज