Mantantra24

Karnataka:अमूल बनाम नंदिनी पर राजनीति जारी, येदियुरप्पा बोले- आज आएगी भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

karnataka election amul vs nandini milk shivakumar support jds complained to election commission news updates

कर्नाटक अमूल बनाम नंदिनी मामले पर सियासत
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के चलते चुनावी सरगर्मी तेज है। अमूल बनाम नंदिनी दूध के मुद्दे ने इस राजनीतिक तपिश को कई गुना बढ़ा दिया है। यही वजह है कि आए दिन इसे लेकर कोई ना कोई बयान सामने आ रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार हासन में नंदिनी दूध के पार्लर पहुंचे और नंदिनी ब्रांड को अपना समर्थन दिया। बता दें कि शिवकुमार और पूरी कांग्रेस पार्टी अमूल ब्रांड की कर्नाटक में एंट्री का विरोध कर रहे हैं और इसे कर्नाटक के स्थानीय डेयरी ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की साजिश बता रहे हैं। 

क्या है अमूल बनाम नंदिनी मिल्क का विवाद

अमूल बनाम नंदिनी ब्रांड का विवाद बीती पांच अप्रैल को शुरू हुआ, जब अमूल ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में अमूल ने लिखा कि वह बेंगलुरु में दूध और दही उत्पादों की आपूर्ति करेगा। इस एलान के बाद कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना दिया और आरोप लगाया कि कर्नाटक के स्थानीय दूध ब्रांड नंदिनी को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। इससे कर्नाटक में अमूल के खिलाफ नाराजगी बढ़ी है। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र के दबाव में गुजरात के दूध ब्रांड को कर्नाटक में एंट्री दी जा रही है। आरोपों के चलते सोशल मीडिया पर अमूल के खिलाफ हैशटैग ट्रेंड करने लगा। 

ये भी पढ़ें- Amul vs Nandini: कर्नाटक में चुनाव से पहले क्यों उठा अमूल पर विवाद? दूध के ब्रांड पर कैसी राजनीति, जानें



Source link

mantantra24
Author: mantantra24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज